वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बीजेपी को हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत ना देने की वजह से उसके कई नेताओं की जनसभा रद्द होने के बाद तृणमूल सरकार पर यह कड़ी टिप्पणी की. चौहान ने इस संदर्भ में कहा, ‘आप (ममता) जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगी, हम उतना ही ज्यादा बंगाल आएंगे.’
दीदी सरकार नहीं चला रहीं बाकी सब कर रही हैं
चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, 'इन दिनों ममता जी सरकार चलाने को छोड़कर बाकी सब कर रही हैं. अमित शाह का हेलिकॉप्टर ना उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा ना हो जाए, योगी जी की सभा ना हो जाए, शिवराज का हेलीकॉप्टर ना उतर जाए, इसमें ममता दीदी दुबली हो रही हैं.'
SS Chouhan, BJP: These days Mamata ji is doing everything else except running her govt... Amit Shah ka helicopter na utar jaaye, Pradhanmantri ji ki sabha na ho jaaye, Yogi ji ki sabha nA ho jaaye, Shivraj ka helicopter na utar jaaye iss chinta mein Mamata Didi dubli ho rahi hain pic.twitter.com/7z0DKGscf7
— ANI (@ANI) February 6, 2019
हाल ही में सीबीआई और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के मामले पर भी शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा, 'ममता जी, सिर्फ बंगाल नहीं बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचाना चाहती हैं.' ममता बनर्जी सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर विवाद के दौरान धरने पर बैठ गई थीं.
शिवराज सड़क मार्ग से पहुंचे बंगाल
शिवराज सिंह चौहान ने सवाल करते हुए कहा, 'अगर उनसे (राजीव कुमार से) पूछताछ हुई तो कौन मुसीबत में पड़ जाएगा? इसी चिंता में वह (ममता बनर्जी) धरने पर बैठ जाती हैं, अपनी नींद खो देती हैं. हम जवाब चाहते हैं. क्या कोई आईपीएस अधिकारी कभी धरने पर बैठा है? '
SS Chouhan,BJP: Mamata ji, not only Bengal but entire nation wants to know why do you want to protect Rajeev Kumar. Who would've landed in trouble had he been interrogated? She sits on dharna worrying, she loses her sleep. We want answers. Has an IPS officer ever sat on a dharna? pic.twitter.com/9plqcqvqFM
— ANI (@ANI) February 6, 2019
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान की मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में होने वाली रैली को बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत न मिलने की वजह से रद्द करना पड़ा था. उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से खड़गपुर की यात्रा की और वहां दूसरी गणतंत्र बचाओ रैली को संबोधित किया.
(भाषा इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.