मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य सचिवालय में कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद कमलनाथ सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत को गाने में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.'
अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें! हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊँगा।
जय हिंद!— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2019
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस शायद यह भूल गई है कि सरकारें आती है, जाती है लेकिन देश और देशभक्ति से ऊपर कुछ नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं मांग करता हूं कि वंदे मातरम् का गान हमेशा की तरह हर कैबिनेट की मीटिंग से पहले और हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में हो.'
इसी के साथ उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, 7 जनवरी को राज्य सचिवालय में उनके 109 विधायक एक साथ वंदे मातरम गांएगे.
Former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: All of our 109 MLAs will recite 'Vande Matram' at the Madhya Pradesh Secretariat in Bhopal on 7 January 2019. (file pic) pic.twitter.com/bYmKl4QaHB
— ANI (@ANI) January 2, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'दुर्भाग्य कांग्रेस ने इस परंपरा को खत्म कर दिया है. मैं उनसे मांग करता हूं कि वे इसे दोबारा शुरू करें. अगर ऐसा नहीं होता मैं वल्लभ भवन में वंदे मातरं गाउंगा. उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया है कि रविवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में वंदे मातरम गाउंगा.
Shivraj Singh Chouhan: It's unfortunate that Congress ended this tradition. I demand Congress govt to reintroduce this & if they don't do it, I will sing Vande Matram with patriots at Vallabh Bhavan. I've decided that I will sing Vande Matram in the premises at 11 am on January 6 pic.twitter.com/HTuah4lOjU
— ANI (@ANI) January 1, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश में वंदे मातरम् का गान हर हफ्ते कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी मंत्रियों द्वारा किया जाता था और हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् गान में सभी कर्मचारी और अधिकारी गण उपस्थित रहते थे.'
शिवराज ने कहा, 'वंदे मातरम् के कारण लोगों के हृदय में प्रज्वलित देशभक्ति की भावनाओं में नयी ऊर्जा का संचार होता था. अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की सरकार ने यह परंपरा आज तोड़ दी. आज पहली तारीख़ को वंदे मातरम् नहीं गाया गया!'
मध्यप्रदेश में वंदे मातरम् का गान हर सप्ताह कैबिनेट मीटिंग से पहले सभी मंत्रियों द्वारा किया जाता था और हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् गान में सभी कर्मचारी और अधिकारी गण उपस्थित रहते थे।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2019
क्या था कमलनाथ सरकार का फैसला?
दरअसल ये पूरा बवाल तब शुरू हुआ जब मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया कि हर महीने की पहली तारीख को राज्य सचिवालय में कर्मचारी वंदे मातरम नहीं गाएंगे. हालांकि विवाद बढने के बाद कमलनाथ कहा कि, 'फैसले को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इसी के साथ उन्होंने सवाल किया, कि जो वंदे मातरम नहीं गाते, क्या वो देशभक्त नहीं होते?
Madhya Pradesh CM Kamal Nath: The order to recite Vande Mataram in the Secretariat on first day of month has been put on hold. A decision has been taken to implement the order in a new form. Those who do not recite Vande Mataram are not patriots? (File pic) pic.twitter.com/IT7gdVtnzX
— ANI (@ANI) January 1, 2019
इससे पहले सराकर के इस फैसले पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार में मंत्री रहे उमा शंकर गुप्ता ने कहा, 'जिस वंदे मातरम को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई उससे कांग्रेस को परहेज है तो मानसिकता समझ लीजिए. कामतानाथ जी के दर्शन करने से लेकर जनेऊ पहन लेने की जनता को दिखाने की प्रवृत्ति साफ होती जा रही है. सूर्य नमस्कार को दुनिया अपना रही है. यह योग है. उस पर पाबंदी लगा रहे हैं. नकारात्मक भावना से राजनैतिक विद्वेष से की शुरुआत र कांग्रेस अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रही है'.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.