समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने ऐलान किया कि वो 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे. मंगलवार को इटावा में अपने समर्थकों के बीच एक सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने अपने भतीजे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. शिवपाल यहां जसवंत नगर सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद बोल रहे थे.
Hum jaante hain ki Samajwadi Party mein bhi 'bheetar-ghaat' karne wale log hain, unse savdhaan rehne ki zarurat hai: Shivpal Yadav in Etawah pic.twitter.com/5mR6aNSwIH
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2017
शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत की आवाज बुलंद की है. उन्होंने अखिलेश यादव पर अपने समर्थकों के टिकट काटने पर खुलेआम आलोचना की है.
Abhi jo sarkar chali thi 5 saal, humare vibhag kya kisi se kum acche chalein?: Shivpal Yadav pic.twitter.com/DjEsj5EezJ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2017
शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को अपने दम पर सरकार बनाने की भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश समाजवादियों के बिना कैसे सरकार बनाते हैं, 'यह मैं देखूंगा.'
उन्होंने कहा, 'हमने संघर्ष किया. आपलोगों के साथ किसने संघर्ष किया. आज भी हम जानते हैं कि कितने लोग दुखी हैं. हम जानते हैं कि बहुत से लोग दुखी हैं. हम जानते हैं कि बहुत से लोगों की हत्याएं हुई हैं.'
Bahut se logon ne kaha hai ki jo kuch hain Netaji ke wajah se hain, unhi logon ne aaj netaji ko apmanit karne ka kaam kiya hai-Shivpal Yadav pic.twitter.com/IzHCbgaVIq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2017
पांच साल की सरकार रहते हुए भी लोग मुकदमों में फंसे हैं. वो लोग आज भी जेल में हैं.
Aaj hum jo bhi hain Netaji ke wajeh se hain: Shivpal Yadav in Etawah pic.twitter.com/ediiQlwbwX
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2017
शिवपाल ने कहा कि किसी मंत्री का विभाग पर कंट्रोल नहीं. अपने भतीजे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कोसते हुए शिवपाल ने कहा कि उनके मंत्री केवल फोटो खिंचवाने में लगे रहे. जो ठीक से काम कर रहा था उसे हटाया गया.
Abhi humne parcha bhar diya hai;Kal tak bahut si atakalein lagayi ja rahi thi lekin aaj humne parcha SP aur cycle se bhar diya-Shivpal Yadav pic.twitter.com/LLFOCm9Rr9
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2017
नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल ने कहा कि वो भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश कर रहे थे. वो समाजवादियों के लिए काम कर रहे थे, इसीलिए उन्हें हटा दिया गया.
शिवपाल ने कहा कि वो अपनी आगे की रणनीति 11 मार्च के बाद तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पहली सूची सभी की राय से निकाली गई थी. तब कहीं से विरोध नहीं हुआ था. लेकिन पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को अब तवज्जो दी जा रही है.
शिवपाल ने आरोप लगाया कि उनको कमजोर करने के लिए समर्थकों का टिकट काटा गया. यह समाजवादी पार्टी के लिए ठीक नहीं है.
स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम होने पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वो वहीं प्रचार करेंगे. मौका दिया जो पक्के समाजवादी हैं उनके लिए प्रचार करुंगा. जो नेताजी की राय से जो चलते हैं. उनके लिए जरूर प्रचार करने जाएंगे
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.