live
S M L

2019 में हम बनेंगे किंगमेकर, एसपी में वापसी का सवाल ही नहीं: शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने एसपी में वापसी की संभावनाओं से इनकार करते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव के बाद किंगमेकर साबित होगी

Updated On: Jan 10, 2019 02:09 PM IST

Bhasha

0
2019 में हम बनेंगे किंगमेकर, एसपी में वापसी का सवाल ही नहीं: शिवपाल

समाजवादी पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एसपी में वापसी की संभावनाओं से इनकार करते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव के बाद किंगमेकर साबित होगी.

शिवपाल ने बातचीत के दौरान एसपी में वापसी की संभावनाओं से लेकर गठबंधन तक कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने दावा किया, ‘केंद्र में अगली सरकार हमारी पार्टी की मदद के बिना नहीं बन सकेगी. हमारी पार्टी पिछले तीन महीनों के अंदर एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में हमारा संगठन तैयार है और जनता अब हमें एक राजनीतिक शक्ति के तौर पर देखने लगी है.‘

एसपी के संस्थापक सदस्यों में शुमार किए जाने वाले शिवपाल ने अपने पुराने ‘घर‘ में लौटने की संभावनाओं से भी इनकार किया. उनसे एसपी नेता आजम खां के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने हालात अनुकूल होने पर पूरे यादव परिवार के एक साथ आने की बात कही थी.

बीजेपी को दूर रखने के लिए गठबंधन को तैयार

शिवपाल ने कहा, ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का एसपी में विलय करने या मेरी एसपी में वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता. हालांकि मैं बीजेपी जैसी सांप्रदायिक शक्ति को सत्ता से दूर रखने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन करने को तैयार हूं. मगर वह भी तब होगा, जब हमें सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी.‘

उन्होंने कहा कि प्रसपा के गठन के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले का दौरा किया है. उन्हें हर जगह उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. अगर किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ तो प्रसपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए शिवपाल ने कहा, ‘क्या दोनों पार्टियों की विचारधारा मेल खाती है? क्या बीएसपी पर विश्वास किया जा सकता है? कोई भरोसा नहीं है कि वह कब गठबंधन में शामिल हो और कब अलग हो जाए.‘

एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद हासिल होने या ना होने के सवाल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘अब यह कोई सवाल नहीं रह गया है. मैंने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. अब सवाल प्रदेश और देश का है. साथ ही इस बात का भी सवाल है कि हम सांप्रदायिक शक्तियों को कैसे रोकते हैं.‘

मुलायम सिंह यादव को आग्रह के साथ देंगे टिकट

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह मुलायम से प्रसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह करेंगे. अगर वह इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते तो उनकी पार्टी चुनाव में उनका समर्थन करेगी, चाहे वह जहां से भी मैदान में उतरें.

कांग्रेस से गठबंधन की संभावना के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी उनकी कांग्रेस के किसी भी नेता से बात नहीं हुई है. हालांकि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह बीजेपी को रोककर केंद्र में सरकार बना सकती है.

उन्होंने कहा कि 'अगर एसपी, बीएसपी और कांग्रेस बीजेपी को रोकना चाहती हैं और प्रसपा को सम्मानजनक संख्या में सीटें देती हैं तो हम निश्चित रूप से गठबंधन में शामिल होंगे.'

शिवपाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ‘किसान, जवान और मुसलमान‘ का मुद्दा उठाएगी और उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi