live
S M L

'हिंदुत्व के लिए शिवसेना को बीजेपी के साथ गठबंधन करना होगा'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकारों की लगातार आलोचनाओं के बावजूद शिवसेना 2019 के चुनाव में हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी

Updated On: Oct 24, 2018 10:54 AM IST

Bhasha

0
'हिंदुत्व के लिए शिवसेना को बीजेपी के साथ गठबंधन करना होगा'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकारों की लगातार आलोचनाओं के बावजूद शिवसेना 2019 के चुनाव में हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी. उन्होंने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर निर्माण का भी पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी राजनीति की सामान्य समझ है वो जानते हैं कि बीजेपी और शिवसेना चुनाव जीतने के लिए एक साथ लड़ेंगे.

आपको बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर सवाल किया था और बीजेपी पर निशाना साधा था. मराठवाडा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था कि वह 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगे.

उन्होंने सवाल किया था कि आप राम मंदिर निर्माण का भरोसा देकर सत्ता में आए. आपने हिन्दुत्व के मुद्दे पर लोगों को वोट देने को कहा. क्या हुआ? आप मंदिर का निर्माण कब करने जा रहे हैं?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi