राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर शिवसेना के आंदोलन के बाद गर्मा गया है. शिवसेना की मांग को लेकर शनिवार को उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे थे. शिवसेना ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में रैली आयोजित की थी. इसके साथ उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए तारीख की घोषणा करने की मांग की थी और कहा था सरकार में होकर भी राम मंदिर नहीं बनाना बीजेपी की असफलता है.
इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा 'शिवसेना राम मंदिर के मुद्दे को हाइजैक कैसे कर सकती है?'
बैरिया से विधायक ने कहा 'जो लोग उत्तर भारतीयों को धमका रहे हैं और उन्हें बाहर फेंक रहे हैं, जिनकी मानसिकता मानवता की सेवा करने की नहीं है, वह भगवान राम की कैसे सेवा कर सकते हैं?'
इससे पहले सिंह ने कहा था कि राम मंदिर बनाने के लिए चाहे कानून और संविधान के खिलाफ भी जाना पड़े तो भी हम जाएंगे. विवाद को जन्म देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो दोबारा 1992 अयोध्या दोहराया जाएगा.
उन्होंने कहा था कि यदि हालात खराब रहे तो राम मंदिर बनाने के लिए कानून अपने हाथ में लेने से भी हम नहीं चूकेंगे. हर कीमत पर राम मंदिर बनाया जाएगा.
वहीं वाम दलों ने 6 दिसंबर को 'संविधान और धर्मनिरपेक्षता दिवस की रक्षा करें' मनाने का फैसला किया है. इसी दिन 1992 में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.