महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन संकट में नजर आ रहा है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि 2019 का चुनाव शिवलेना अकेले ही लड़ेगी. शिवसेना ने कहा कि वह एक साल के भीतर बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार से अलग हो जाएगी. शिवसेना की सरकार से अलग होने की चेतावनी इस बात का संकेत है कि पार्टी 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी.
बीजेपी के साथ तल्ख रिश्ते साझा कर रही शिवसेना इससे पहले भी एनडीए सरकार से बाहर होने की कई बार धमकी दे चुकी है. अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना की युवा सेना चीफ आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन से हटने के बाद शिवसेना अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी.
We will leave the government in a year and will come to power on our own, party workers should start their preparations from now itself: Yuva Sena chief Aaditya Thackeray addressing a party event in Ahmednagar earlier today #Maharashtra pic.twitter.com/kL7bfRi8HP
— ANI (@ANI) December 14, 2017
उन्होंने कहा, शिवसेना एक वर्ष में सरकार छोड़ देगी और अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी. पार्टी सरकार कब छोड़ेगी इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में होगा.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.