बीजेपी की पुरानी साथी शिवसेना ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. शिवसेना ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भले ही राहुल अपनी पार्टी को जीत न दिला पाएं हों. लेकिन उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनकी पार्टी विजेता बन कर उभरे. दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस ने शिवसेना के बयान का स्वागत किया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा है कि लोगों और विपक्षी दलों ने राहुल गांधी की पॉजीटिव लीडरशिप को माना है.
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' पर छपे संजय राउत के कॉलम में कहा गया कि राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा जाता था. लेकिन उन्होंने इस धारणा को तोड़ दिया कि जीत का मतलब सिर्फ पावर नहीं है और पावर को खरीदा नहीं जा सकता.
सामना पर छपे स्पेशल कॉलम में कहा गया कि गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच था. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के पसीने छुड़ा दिए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया. लेकिन वो जीत नहीं दर्ज कर पाई. एक मशीनरी दिन रात राहुल को 'बेवकूफ' साबित करने के लिए काम कर रही है.
सामना में आगे कहा गया, अभी तक राहुल के हाथ सफलता नहीं लगी थी. लेकिन गुजरात ने नाकामी के इस सिलसिले को तोड़ दिया है. उन्होंने अच्छे से प्रचार किया और बढ़िया भाषण दिए. वो एक मजबूत नेता के रूप में उभरकर सामने आए. बीजेपी गुजरात चुनाव में 100 से भी कम सीटें जीत पाई. जिससे ये साबित होता है कि 2019 में राहुल गांधी बड़ी टक्कर देंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.