ऐसे वक्त जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने में मात्र कुछ ही दिन बाकी हैं तब पार्टी के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल के अध्यक्ष बनाए जाने को 'फिक्स' बता कर नया विवाद खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें: नेहरू-गांधी परिवार से 3 पीएम बनने की वजह देश है, उनकी महानता नहीं
शहजाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव का पूरा तरीका इस तरह से तैयार किया गया है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें. इसका कारण सिर्फ यह है कि वह नेहरु-गांधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं एक ऐसा मुद्दा उठा रहा हूं जिसे उठाने की हिम्मत मेरी पार्टी में किसी को नहीं है पर मैं वंशवाद और चापलूसी पर अब और चुप नहीं रहूंगा.'
Raising an issue nobody in my party - the Congress will have guts to raise- my conscience will not allow me to stay quiet anymore on Dynasty/ sychophancy-watch @TimesNow at 8:30pm- @RShivshankar @tehseenp has no idea about this issue else he would have stopped me too pic.twitter.com/D3yIBiAADj
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 29, 2017
साथ ही उन्होंने अपने भाई तहसीन पूनावाला को भी इसमें टैग कर कहा था कि तहसीन को इस बारे में नहीं पता वरना वह भी मुझे इस मुद्दे को उठाने से रोकते. गौरतलब है कि शहजाद पूनावाला सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई के भाई हैं.
भाई तहसीन ने किया किनारा
इसके जवाब में तहसीन ने लिखा कि वह शहजाद के इस कदम से चकित हैं और वह उनके साथ अपने सभी राजनैतिक संबंध तोड़ते हैं. राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए.
I am stunned with what @Shehzad_Ind is doing at the time @INCIndia is winning Gujarat . I officially give up all relationship with him politically. The congress needs @OfficeOfRG to be the president.
— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) November 29, 2017
गौतलब है कि चंद दिनों में राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.