भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी को लेकर अपनी आलोचनाओं के लिए जाने जाने लगे हैं. उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम के नए साल पर दिए गए इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है और इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड और कोरियोग्राफ्ड इंटरव्यू बताया है.
गुरुवार को बीजेपी सांसद ने एक ही साथ कई ट्वीट किए. उन्होंने एक जनवरी को हुए पीएम मोदी के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और सीधे आने वाले सवालों के जवाब देने चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, 'सर, हम सबने आपका स्क्रिप्टेड, कोरियोग्राफ्ड, रिसर्च और रिहर्स किया हुआ इंटरव्यू देखा. एंकर स्मिता प्रकाश के लिए पूरे सम्मान के साथ सवाल है कि क्या ये सही टाइम नहीं है, जब आपको सीधे स्पष्ट सवाल लेकर एक सक्षम और योग्य नेता की छवि पेश करनी चाहिए.'
Sir, we all saw your well scripted, choreographed, well researched & rehearsed TV interview on Monday evening. With due respect to the anchor, wonder lady, Smita Prakash @smitaprakash, isn't it high time & the right time to enhance your image as an able & capable leader taking
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 3, 2019
उन्होंने लिखा, 'हमें पता है कि आप उनका सामना नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे बड़े नेताओं को जवाब देने का साहस तो रखिए.'
convincing or at par with your earlier performances. In the past all Hon'ble PMs have had Press Conferences but Sir, you haven't had even one in your tenure of 4.5 yrs. Why Sir? Let's have genuine journalists without the 'Sarkari' mindset & not your regular 'Raag Darbari' clan.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 3, 2019
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'हमारे पिछले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे. लेकिन आपने पिछले साढ़े चार सालों के अपने कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. क्यों सर? सरकारी माइंडसेट और राग दरबारी टाइप पत्रकारों को छोड़कर असली पत्रकारों को मौका दीजिए.'
उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को पार्टी छोड़कर जाने को भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नारा जब सबका साथ और सबका विकास के है तो लोग हमें छोड़कर जा क्यों रहे हैं.
Are you uncomfortable to face/take on TV anchor, journalist Ravish Kumar @ravishndtv & consulting editor, The Wire, Vinod Dua @VinodDua7? Why are different people leaving us despite 'Sab ka Saath Sab ka Vikas', 'Ram Janam Bhoomi' etc.? Let's come clean in the New Year, being
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 3, 2019
उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा कि 'एक दोस्त, सहयोगी और भाई के नाते पीएम को इस विचार को स्वीकार करना चाहिए, जिससे पूरे देश का भला होगा. और अगर नहीं, तो भगवान हमारी रक्षा करे. चुनाव होने ही वाले हैं. लोकतंत्र अमर रहे.'
bold, honest & transparent without dramatic effects. I very humbly suggest as a friend, colleague & brother this food for thought. Accept it, good for you & the nation, but if you reject it then may God Bless us. Elections are around the corner,Sir. Long Live Democracy! Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 3, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.