live
S M L

पीएम के इंटरव्यू को 'शॉटगन' ने बताया स्क्रिप्टेड, कहा- अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए

सिन्हा ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए

Updated On: Jan 04, 2019 11:46 AM IST

FP Staff

0
पीएम के इंटरव्यू को 'शॉटगन' ने बताया स्क्रिप्टेड, कहा- अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए

भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी को लेकर अपनी आलोचनाओं के लिए जाने जाने लगे हैं. उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम के नए साल पर दिए गए इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है और इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड और कोरियोग्राफ्ड इंटरव्यू बताया है.

गुरुवार को बीजेपी सांसद ने एक ही साथ कई ट्वीट किए. उन्होंने एक जनवरी को हुए पीएम मोदी के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और सीधे आने वाले सवालों के जवाब देने चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'सर, हम सबने आपका स्क्रिप्टेड, कोरियोग्राफ्ड, रिसर्च और रिहर्स किया हुआ इंटरव्यू देखा. एंकर स्मिता प्रकाश के लिए पूरे सम्मान के साथ सवाल है कि क्या ये सही टाइम नहीं है, जब आपको सीधे स्पष्ट सवाल लेकर एक सक्षम और योग्य नेता की छवि पेश करनी चाहिए.'

उन्होंने लिखा, 'हमें पता है कि आप उनका सामना नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे बड़े नेताओं को जवाब देने का साहस तो रखिए.'

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'हमारे पिछले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे. लेकिन आपने पिछले साढ़े चार सालों के अपने कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. क्यों सर? सरकारी माइंडसेट और राग दरबारी टाइप पत्रकारों को छोड़कर असली पत्रकारों को मौका दीजिए.'

उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को पार्टी छोड़कर जाने को भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नारा जब सबका साथ और सबका विकास के है तो लोग हमें छोड़कर जा क्यों रहे हैं.

उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा कि 'एक दोस्त, सहयोगी और भाई के नाते पीएम को इस विचार को स्वीकार करना चाहिए, जिससे पूरे देश का भला होगा. और अगर नहीं, तो भगवान हमारी रक्षा करे. चुनाव होने ही वाले हैं. लोकतंत्र अमर रहे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi