पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा आप पार्टी द्वारा आयोजित पद यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे. यशवंत सिन्हा ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही, जिसके कारण वो बनारस नहीं जा सकेंगे लेकिन उनकी जगह शत्रुघ्न सिन्हा रैली का नेतृत्व करेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के किए वादे की नजरअंदाजी के खिलाफ यह रैली पांच चरणों में पूरा करने वाली है. इस पद यात्रा की शुरुआत वाराणसी के बेनियाबाग मैदान से होगी. मार्च,प्रोटेस्ट, रैली या पद यात्रा, जो भी कहें, इसके आयोजन की घोषणा बीते 28 मई को ही आप के ही सांसद संजय सिंह ने की थी.
इस पदयात्रा के दौरान वाराणसी से बलिया ( 25 जून से 8 जुलाई), अयोध्या से लखनऊ(28 अगस्त से सितंबर 6), बरेली से अमरोहा (सितंबर 11 से 18), ललितपुर से झांसी (सितंबर 25 से अक्टूबर 2) अलीगढ़ से आगरा होते हुए मथुरा(20 से 26अक्टूबर) तक पार्टी के सदस्य यात्रा करेंगे.
हालांकि इस पद यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नहीं शामिल हो सकेंगे क्योंकि बीते दिनों हुए धरने के बाद से बेंगलुरू की एक अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच हो रही है.
वहीं खराब तबीयत की वजह से रैली से शरीक ना हो पाने वाले यशवंत सिन्हा पहले बीजेपी में थे और अब उनके आप पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.