तृणमूल कांग्रेस की निगाहें इस वक्त दिल्ली पर हैं और पार्टी 19 जनवरी को कोलकाता में होने वाली संयुक्त विपक्षी रैली के लिए तैयार है. तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए 'मृत्यु-नाद' की मुनादी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता की इस रैली में बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल होने वाले हैं.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं. वहीं सिन्हा का कहना है कि वे बीजेपी में तब शामिल हुए थे जब वह दो सांसदों की पार्टी थी और उन्होंने हमेशा इसे मजबूत करने के लिए काम किया है. ममता की रैली को लेकर सिन्हा का कहना है कि वह इस रैली में अपने सहयोगी यशवंत सिन्हा के साथ हिस्सा लेंगे. यशवंत सिन्हा भी बीजेपी से नाराज हैं.
वहीं जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन सकती हैं. तो इस सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा, 'पीएम चुनाव के बाद संख्या के आधार पर पार्टियों के लोगों और नेताओं के जरिए तय किया जाएगा. लेकिन वह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व की श्रेणी में हैं.
उन्होंने सीएम ममता को राष्ट्रीय नेता भी कहा. उन्होंने कहा, 'वह केवल एक क्षेत्रीय नेता नहीं बल्कि एक प्रमुख राष्ट्रीय नेता हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.