कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नार्वे की नोबेल कमेटी के चेयरपर्सन बेरिट रीस एंडरसन को पत्र लिखा है. थरूर ने पत्र लिखकर एंडरसन से मांग की है कि केरल में आई बाढ़ के दौरान मछुआरों ने राहत कार्य में अहम योगदान दिया था, इसलिए उन्हें शांति का नोबेल देने के लिए नॉमिनेट किया जाए.
गौरतलब है कि केरल में भीषण बाढ़ आई थी जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और लोगों ने बढ़-चढ़कर राहत कार्य में हिस्सा लिया था. इस दौरान केरल के मछुआरों ने राहत कार्य में विशेष योगदान दिया था और लोगों की जान बचाई थी.
थरूर ने लिखा बाढ़ के दौरान मछुआरों की आजीविका खत्म हो गई और उनकी होनी वाली आय बर्बाद हो गई. इन सब के बावजूद मछुआरों ने लोगों की जान बचाई. उनके प्रयासों की वजह से ही सैकड़ों लोगों की जान बची. उन्होंने दिन-रात काम किया.
थरूर ने दो पन्नों में लिखे अपने खत को ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर थरूर के इस कदम को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. बता दें कि जुलाई 2018 में केरल में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. केरल सरकार ने कहा था कि ऐसी तबाही बीते 100 सालों में नहीं हुई.
Congress MP from Thiruvananthapuram, Shashi Tharoor writes to Berit Reiss Andersen, Chairperson of the Norwegian Nobel Committee nominating Kerala fishermen for Nobel Prize for their rescue efforts during the #KeralaFloods. pic.twitter.com/AZVY7tdo13
— ANI (@ANI) February 6, 2019
ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP
ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.