बॉलीवुड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है. अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के टाइटल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के वादे पर कटाक्ष किया है.
शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'मुझे कोई शक नहीं है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 'अच्छे दिन'टल प्राइम मिनिस्टर से काफी बेहतर थे.' दरअसल, साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनता के लिए अच्छे दिन लाने का वादा किया था. हालांकि इसके बाद से ही अच्छे दिन न लाने के लिए पीएम विपक्ष के निशाने पर हैं.
There's no doubt in my mind that the Accidental Prime Minister was a lot better for our country than the "Acchedin"tal Prime Minister
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 6, 2019
वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म भी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पीएम कार्यकाल पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य किरदार में है. हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही राजनीतिक विवादों के केंद्र में है. बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का ट्रेलर शेयर और कहा कि एक परिवार ने 10 साल तक देश को किस प्रकार से बंधक बनाकर रखा यह उसकी दिलचस्प कहानी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.