live
S M L

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस के इस पद से दिया इस्तीफा, आम चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा, 'मेरा इस्तीफा सामान्य बात है'

Updated On: Feb 14, 2019 09:36 PM IST

Bhasha

0
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस के इस पद से दिया इस्तीफा, आम चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा

आम चुनाव 2019 आने से पहले कांग्रेस पार्टी में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली कांग्रेस मीडिया प्रमुख शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पद से रिजाइन कर दिया है. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज किया कि वह किसी और पार्टी में शामिल होने जा रही हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा, 'मेरा इस्तीफा सामान्य बात है. कुछ महीने पहले भी अफवाह फैलने पर मैंने कहा था और आज भी कह रही हूं कि कांग्रेस से इस्तीफा देने की बजाय मैं राजनीति छोड़ना पसंद करूंगी.'

फिलहाल वह दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर लोकसभा चुनाव के लिए मुझे टिकट दिया जाता है तो मैं लड़ूंगी. मैं टिकट के लिए आवेदन करूंगी.'

शर्मिष्ठा मुखर्जी के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह रमाकांत गोस्वामी संभालेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi