बीजेपी के सीनियर नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं और वह जाति, धर्म और पार्टी नहीं पूछता.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर चुटकी लेते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आनंद शर्मा एक बार नागपुर होकर आएं, तो उनका भी कद ऊंचा हो जाएगा. बीजेपी के सीनियर प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक संघ के बारे में दुष्प्रचार करने का काम किया है. कांग्रेस के नेताओं को नागपुर जाकर संघ को समझना चाहिए.
संघ जाति, धर्म और पार्टी नहीं पूछता: हुसैन
उन्होंने कहा, ‘संघ के दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हैं. संघ सबके लिए है. संघ जाति, धर्म और पार्टी नहीं पूछता. संघ राष्ट्रभक्तों का संगठन है जो भी राष्ट्र से प्रेम करेगा, वह संघ से नफरत नहीं कर सकता.’ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बयान का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक बार वह नागपुर हो कर आएंगे, तो उनका (शर्मा) भी कद ऊंचा हो जाएगा.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर गुरुवार को सवाल खड़ा किया था. आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुखर्जी के धर्मनिरपेक्षता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर कभी संदेह नहीं रहा और नागपुर में भाषण के बाद उनका कद पहले से और ऊंचा हो गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.