live
S M L

सॉफ्टवेयर में खराबी से लेट हुईं एयर इंडिया की 23 उड़ानें, अब शुरू

कम से कम 23 उड़ानों का डिपार्चर समय प्रभावित हुआ और सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से उड़ान में 15 से 30 मिनट तक की देरी हुई

Updated On: Jun 23, 2018 05:46 PM IST

Bhasha

0
सॉफ्टवेयर में खराबी से लेट हुईं एयर इंडिया की 23 उड़ानें, अब शुरू

एयर इंडिया की तकरीबन दो दर्जन उड़ानें शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर लेट हो गईं. चेक इन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आने से कई विमान जहां-तहां फंसे रहे. हालांकि बाद में एयर इंडिया की सेवा सुचारू हो गई.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 23 उड़ानों का डिपार्चर समय प्रभावित हुआ और सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से 15 से 30 मिनट तक की देरी हुई.

प्रवक्ता ने कहा, ‘सॉफ्टवेयर से जुड़ी गड़बड़ी की वजह से दिन के एक बजे से ढाई बजे तक उड़ानें प्रभावित हुईं. इस दौरान चेक इन और कई सेवाएं मैनुअली पूरी की गईं.’

एयर इंडिया का सॉफ्टवेयर एसआईटीए देती है. यह दुनिया की नामी एयरलाइन आईटी सेवा देने वाली कंपनी है. यह चेक इन, बोर्डिंग और सामान ट्रैकिंग की टेक्नोलॉजी मुहैया कराती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi