live
S M L

BJP नेता बाबूलाल गौर बोले- कांग्रेस के भोपाल से चुनाव लड़ने के ऑफर पर विचार करूंगा

कांग्रेस के ऑफर पर गौर ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मै इस बारे में विचार करूंगा लेकिन काफी समय निकल गया है. अब मैं किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं. फिर चाहे वो ये पार्टी हो या दूसरी

Updated On: Jan 24, 2019 01:21 PM IST

FP Staff

0
BJP नेता बाबूलाल गौर बोले- कांग्रेस के भोपाल से चुनाव लड़ने के ऑफर पर विचार करूंगा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. और वो इस बारे में विचार भी कर रहे हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.

इन खबरों पर बात करते हुए बाबूलाल गौर ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह ने मुझसे मुलाकात की और कांग्रेस की टिकट पर भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया. गौर ने कहा, मैंने उन्हें बताया कि मैं इस बारे में सोचूंगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के ऑफर पर गौर ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मै इस बारे में विचार करूंगा लेकिन काफी समय निकल गया है. अब मैं किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं. फिर चाहे वो ये पार्टी हो या दूसरी.

गौर से जब ये पूछा गया कि क्या बीजेपी जीतने के सामर्थ्य के हिसाब से बुजुर्ग नेताओं को टिकट देगी, इस पर गौर ने कहा, आने वाले दिनों में देश की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा.

वहीं प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के सवाल पर गौर ने कहा, ये कांग्रेस के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसमे किसका नुकसान होगा और किसका फायदा, इस बारे में भविष्यवाणी करने का सही समय अभी नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi