सरकार एयर इंडिया में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. एयर इंडिया की खस्ता माली हालत की वजह सरकार ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने इस पर शंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में यह एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आ सकती है. वह इसे काफी नजदीक से देख, समझ रहे हैं.
शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया की संभावित बिक्री एक बड़ा स्कैम नजर आ रहा है. घर के सोने को बेचना सही विनिवेश नहीं कहा जा सकता है. मैं यह देख रहा हूं कि यह सब कौन कर रहा है. अगर दोषी का पता चल गया तो उसके खिलाफ प्राइवेट क्रिमिनल लॉ शिकायत दर्ज कराउंगा.
The proposed sale of Air India is potentially another scam in the making. Selling family silver is not divestment. I am watching who is doing what and will, if I see culpability, file a private criminal law complaint.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 31, 2018
76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर चुकी है सरकार
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने घाटे में चल रही एयर इंडिया और इसकी दो सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. मिनिस्ट्री के मेमोरेंडम के मुताबिक, सरकार एयर इंडिया में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के साथ मैनेजमेंट का कंट्रोल भी ट्रांसफर करने की तैयारी में है.
मेमोरेंडम के मुताबिक, एयर इंडिया का कोई कर्मचारी या मैनेजमेंट या कंसोर्शियम नीलामी में शामिल हो सकता है. एयर इंडिया पर टोटल 470 अरब का कर्ज है. इसके नए मालिक को इसका 48 फीसदी यानी 245.76 अरब कर्ज का बोझ उठाना होगा.
इस नीलामी में शामिल होने के लिए 14 मई तक अपनी दिलचस्पी दिखानी होगी. नीलामी लगाने वालों को 28 मई को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एयर इंडिया की बोली लगाने के लिए न्यूनतम बोली 50 अरब रुपए तय किया गया है. भारत सरकार ने अर्नेस्ट एंड यंग को इस ट्रांजैक्शन के लिए एडवाइजर नियुक्त किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.