मीट और हवाला कारोबारी मोइन कुरैशी पर भारतीय जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ईडी ने मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ दायर चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में मोइन की पत्नी नसरीन कुरैशी पर लाखों रुपए की खरीददारी और फिजूलखर्ची करने की बात सामने आई है.
ईडी की चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है जिस समय कुरैशी पर हवाला कारोबार करने का आरोप लगा था, उसी वक्त कुरैशी की पत्नी नसरीन कुरैशी विदेशों में कई करोड़ रुपए के महंगे विदेशी प्रोक्ट्स खरीद रही थी.
ईडी के चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि नसरीन कुरैशी लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन है. महंगे सौंदर्य प्रसाधन और बड़े-बड़े होटलों में रुकना उसकी आदत में शुमार है.
गौरतलब है कि मोइन अख्तर कुरैशी को ईडी ने इसी साल अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था. कुरैशी पर गैरकानूनी तरीके से धन रखने, हवाला कारोबार में शामिल होने और कई अधिकारियों को महंगे उपहार देने के आरोप हैं.
इसी साल 24 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी ने एक चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट में ईडी ने खुलासा किया था कि कुरैशी ने सीबीआई के कुछ अधिकारियों की सांठगांठ से गलत तरीके से धन अर्जित किया.
ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी से कुरैशी ने सीबीआई के तत्कालीन निदेशक एपी सिंह के नाम पर 5 करोड़ रुपए उगाही किए थे. इस चार्जशीट में पीड़ित और कुरैशी के बीच बीबीएम (ब्लैकबेरी मैंसेजर) पर बातचीत का जिक्र है. इस बातचीत में लगभग 11 करोड़ रुपए की लेन-देन की बात सामने आई है.
भारतीय जांच एजेंसी को ब्लैकबेरी मैंसेजर बॉक्स से कुरैशी और कुछ कारोबारियों के बीच डील करने की बात सामने आई है. ईडी ने अपने चार्जशीट में कहा है कि मोइन कुरैशी ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियों के नाम पर पैसा वसूली करता था.
मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ ईडी ने पटियाला कोर्ट की विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में कई खुलासे किए हैं. इस चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि सीबीआई के दो पूर्व निदेशक एपी सिंह और रंजीत सिन्हा के नाम पर मोइन कुरैशी वसूली किया करता था.
गौरतलब है कि इस केस में ईडी को कई अहम गवाह भी मिले हैं. ईडी को दो गवाहों से पता चला है कि सीबीआई के दो पूर्व निदेशकों के नाम पर कुरैशी ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए वसूले थे.
ईडी ने जांच के दौरान मोइन कुरैशी से एक डायरी भी बरामद की है. इस डायरी में कई बड़े अधिकारियों के साथ सीबीआई के दो पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा के भी नाम हैं.
ईडी ने चार्जशीट में सीबीआई के दो पूर्व निदेशकों के नाम भी शामिल किए हैं. ईडी सीबीआई के दोनों पूर्व निदेशकों के खिलाफ भी जांच कर रही है. पिछले दिनों ही मीट कारोबारी मोइन कुरैशी ने आरोप लगाया था कि कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना से तिहाड़ जेल में लिखित धमकी प्राप्त हुई है. मोइन कुरैशी ने इसके बाद जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर अदालत का रुख किया था.
सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए जेल अधिकारियों से मोइन कुरैशी की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा था. कुरैशी ने सामान्य वार्ड से उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में खुद को स्थांतरित करने की मांग की थी.
मीट और हवाला कारोबारी कुरैशी पर सबसे पहले आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था, जिसके बाद सीबीआई जांच शुरू हुई थी. कुरैशी के विदेशी लिंक सामने आने के बाद यह मामला ईडी को ट्रांसफर किया गया था.
मोइन कुरैशी पर आरोप है कि हवाला के जरिए उसने विदेशों में कई संपत्तियां अर्जित की है. दुबई, मुंबई, स्विट्जरलैंड, इटली, पेरिस और कई दूसरे देशों में हवाला के जरिए पैसा भेजे जाने का भी पता चला है. पिछले 13 नवंबर को ही मोइन कुरैशी की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई पूरी हुई थी.
हाई कोर्ट मनी लॉन्डरिंग के इस मामले में दायर की गई याचिका पर भी जल्द ही फैसला सुना सकती है. केंद्र सरकार ने इस याचिका का विरोध करते हुए अदालत में दलील दी थी कि कुरैशी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. कुरैशी पर हवाला के जरिए लेन-देन करने का गंभीर आरोप है.
ताजा घटनाक्रम के बाद भारतीय जांच एजेंसियां यह पता लगाने में लग गई हैं कि हवाला के जरिए कुरैशी किन-किन अधिकारियों को फायदा पहुंचा रहा था. साथ ही कुरैशी के पूरे परिवार का नौकरशाहों और राजनेताओं के साथ लिंक खंगाला जा रहा है.
भारतीय जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में लग गई है कि आखिर किस अधिकारी की सिफारिश पर कुरैशी की बेटी को सीबीआई के एनुअल-डे कराने का जिम्मा मिला था.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
हिंदी फिल्मों में रूमानियत के रंग भरने वाले इस शायर ने 20 अप्रैल 1970 को मुंबई में आखिरी सांस ली
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे