पुरुलिया में एक और शख्स का शव लटका मिला. घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मृत व्यक्ति का नाम दुलाल कुमार है जिसकी उम्र 35 साल बताई गई है. इस घटना के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप चस्पा करने में जुट गए हैं.
बता दें कि इस ताजा घटना से दो दिन पहले त्रिलोचन महतो (20) नाम के एक व्यक्ति का शव बलरामपुर में पेड़ से लटका मिला था. बीजेपी ने दावा किया था कि तृणमूल ने उसके कार्यकर्ता महतो की हत्या की है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे निराधार बताया था.
हाल की दोनों घटना हत्या की वारदात है या कुछ और, इस पर पुलिस का एक अलग ही एंगल है. पुरुलिया के एसपी जॉय बिस्वास ने बताया, पहली घटना की शुरुआती जांच में आपसी रंजीश कारण दिख रहा है. हमने जांच शुरू कर दी है. इसमें पर्याप्त कार्रवाई की जाएगी. दूसरी घटना खुदकुशी की लग रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
In preliminary investigation in 1st incident, it seems to be case of personal enmity. We've started investigating & we'll take proper action. 2nd incident, seems to be case of suicide. Body sent for postmortem: Joy Biswas,Purulia SP on bodies of 2 BJP workers found in #WestBengal pic.twitter.com/k3aQH64c35
— ANI (@ANI) June 2, 2018
शनिवार की घटना से नाराज बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, यह तृणमूल कांग्रेस नहीं, तालिबान कांग्रेस पार्टी है. टीएमसी आतंकवाद फैला रही है. अगर टीएमसी लड़ना चाहती है तो उसे सिद्धांतों पर चलना चाहिए. जिस ढंग से हमारे कार्यकर्ता को लटकाया गया, उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
We will not sit quietly especially after the manner in which BJP people are being targeted. Bengal police works like a cadre of TMC, there is no difference between the two of them: Shahnawaz Hussain, BJP pic.twitter.com/GoXs3zV48r
— ANI (@ANI) June 2, 2018
शाहनवाज हुसैन ने कहा, जिस प्रकार हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, हम शांत नहीं बैठेंगे. बंगाल पुलिस टीएमसी कैडर की तरह काम कर रही है. बंगाल पुलिस और टीएमसी में कोई अंतर नहीं रह गया है.
हुसैन की टिप्पणी से पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मौत की इस घटना को घिनौना बताया. उन्होंने इस कृत्य की कड़ी आलोचना की.
Strongly condemn this despicable act.All angles must be probed.Perpetrators of the heinous act must be punished.What role did J'khand border play?What elements of Bajrang Dal,Maoist or BJP involved.Let truth be found by investigation:Derek O' Brien on BJP worker killed in Purulia pic.twitter.com/MAyGD3Ckxm
— ANI (@ANI) June 2, 2018
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, इस अधम कृत्य की कड़ी आलोचना करते हैं. हरेक नजरिये से इसकी जांच होनी चाहिए. इस घिनौने काम के मुजरिमों को कड़ी सजा मिले. इसमें झारखंड के बॉर्डर ने क्या भूमिका निभाई है? बजरंग दल, माओवादी और बीजेपी की मिलीभगत की जांच भी होनी चाहिए. जांच में असली सच सामने आने दीजिए.
डेरेक ओ ब्रायन के बयान से पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.
इस घटना के बारे में द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिलोचन महतो की मौत पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है. हाल की दोनों घटनाएं कुछ दिन पहले बीते पंचायत चुनाव के ठीक बाद सामने आई हैं. पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी जिसमें करीब 30 लोगों की जान चली गई थी. पुरुलिया में पंचायत चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ग्राम पंचायत की 33 फीसदी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि बंगाल सरकार ने त्रिलोचन महतो की मौत के मामले में सीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए हैं. पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक जॉय बिस्वास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसी पुलिस थाना क्षेत्र में दुलाल कुमार का शव दावा गांव में एक खेत के पास लटका मिला.
कुमार की मौत से भड़के गांव वालों ने बलरामपुर पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीण दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बिस्वास ने कहा, ‘हम दोषियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जांच जारी है. हमारे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.