केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून (एससी-एसटी कानून) कायम रहेगा और इसे कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती. इसको लेकर किसी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.
पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के, एनडीए के घटक दलों आरएलएसपी और एलजेपी के साथ मिलकर एक नया गुट बनाने की अटकलों को भी खरिज करते हुए कहा कि वह, नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा कहीं नहीं जाएंगे.
उन्होंने कहा कि एनडीए अटूट है. हम यह जरूर चाहते हैं कि एनडीए पर कोई उंगली नहीं उठाए. हम समाज के सभी वर्ग के लोगों, तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आधार पर चल रहे हैं. कोई अलग समूह बनाने की जरूरत नहीं है.
पासवान ने पटना में एलजेपी प्रदेश मुख्यालय में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर युवा वर्ग में गुस्सा स्वाभाविक था क्योंकि इससे उसकी धार कमजोर होगी. इसी कारण से आंदोलन हुआ.
पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए कटिबद्ध है. कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती और कोई भी ताकत आरक्षण और एससी-एसटी कानून को खत्म नहीं कर सकती, इसलिए इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी शासित प्रदेशों में बंद समर्थकों को परेशान किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को नहीं पकड़ा जाएगा और न ही पकडा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.