एआईएडीएमके की जनरल सेकेट्ररी और जेल में बंद शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने रिश्वत का केस दर्ज किया है.
दिनाकरन पर आरके नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी का चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगा है.
कहा जा रहा है कि दिनाकरन ने इस केस में दोनों पार्टी की ओर से मध्यस्थता करने वाले सुकेश चंदेर को 60 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.
सुकेश चंदर ने दिनाकरन को कहा था कि अगर वो 60 करोड़ रुपये देते हैं तो अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न शशिकला कैंप को मिल जाएगा.
Dinakaran named accused for offering bribe for 'two leaves' symbol
Read @ANI_news story:https://t.co/QMzFYsct5V pic.twitter.com/AVoxFrCplL— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2017
दिनाकरन लगातार आरोपी के साथ संपर्क में थे और उन्हें जांच के दौरान पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
यह चुनाव चिह्न चुनाव आयोग ने पिछले महीने जब्त कर लिया था. दिनाकरन शशिकला कैंप से हैं. अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न पौधे की दो पत्तियां हैं.
जयललिता के निधन के बाद पार्टी में दो खेमे में बंट गया है. एक खेमा शशिकला के नेतृत्व में जबकि दूसरा पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में है.
दोनों खेमे दो-पत्तियों वाले चुनाव-चिह्न पर दावा कर रहे हैं. आरके नगर उपचुनाव से पहले आयोग ने इस निशान को जब्त कर लिया.
सुकेश चंद्रशेखरन को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दिनाकरन के पास से 1.3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं.
हालांकि, दिनाकरन ने सुकेश चंदर नाम के किसी भी शख्स को जानने से इंकार किया है.
I don't know anybody by this name, Sukesh Chandrasekhar (alleged middleman). I haven't bribed anyone for anything: TTV Dinakaran pic.twitter.com/xQjEPdPEcm
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
पुलिस के मुताबिक दिनाकरन ये पैसे चुनाव आयोग के अधिकारियों को देने की योजना बना रहे थे.
न्यूज-18 की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दिनाकरन के पास से दो लग्जरी गाडि़यां भी जब्त की हैं. इनमें से एक गाड़ी राजस्थान और दूसरी हरियाणा नंबर की है.
पुलिस ने इससे पहले तमिलनाडु में लगभग 50 ठिकानों पर छापे मारे थे जहां से साढ़े पांच करोड़ रुपये जब्त किए गए थे.
यह पैसे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर के करीबियों के पास से मिले हैं, विजयभास्कर के दिनाकरन के साथ नजदीकी संबंध है.
I will legally face if any summon comes to me from Delhi Police: TTV Dinakaran on FIR for allegedly offering bribe for 'two leaves' symbol pic.twitter.com/xUI9ewiAVK
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
दिनाकरन पर इससे पहले भी आरके नगर चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को रिश्वत देने का आरोप लगा था.
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को आरके नगर चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं को दो-दो हजार के नोट बांटते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में नोट बांटने वाला व्यक्ति लोगों से हैट चुनाव चिह्न पर बटन दबाने के लिए कह रहा था.
जयललिता की मौत के बाद खाली हुई सीट आरके नगर में होने वाले उपचुनाव में दिनाकरन शशिकला नटराजन खेमे से चुनाव मैदान में खड़े हैं.
दिनाकरन का चुनाव चिन्ह हैट है लेकिन दिनाकरन ने खुद पर लगे ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.