बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के बाद भी शिवसेना नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं है. शिवसेना अब भी 2019 का चुनाव अकेले लड़ने की बात कर रही है. अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के बाद अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ' हम जानते है कि अमित शाह जी का एजेंडा क्या है. लेकिन शिवसेना ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसके मुताबिक हम अगला सभी चुनाव अकेले लड़ेंगे. इस प्रस्ताव में अब कोई बदलाव मुमकिन नहीं है.'
'We know what the agenda of Amit Shah ji is but Shiv Sena has passed a resolution that we'll contest all upcoming elections on our own. There will be no change in that resolution: Sanjay Raut, Shiv Sena on meeting between BJP President Amit Shah & Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray pic.twitter.com/4wXEk5nDfA
— ANI (@ANI) June 7, 2018
बता दें 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी इस समय रूठों को मनाने में लगी हुई है. इसके लिए पार्टी ने 'कॉन्टैक्ट फॉर सपोर्ट' कैंपेनिंग की शुरुआत की है. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से 'मातोश्री' जाकर मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस भी अमित शाह के साथ उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे मगर बैठक के दौरान वे बाहर की बैठे रहे.
मुलाकात से पहले भी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय लेख में 2019 में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात फिर से दोहराई थी. इस लेख में यह भी कहा गया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने वोटरों के बीच भरोसा खो दिया है. इसलिए पार्टी को चाहिए कि वो इसकी असली वजहों पर गौर करे. शिवसेना ने अमित शाह के 'संपर्क फॉर समर्थन' पर भी तंज कसते हुए पूछा, क्या बीजेपी अध्यक्ष एनडीए के पूर्व सहयोगी टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है