live
S M L

शिवसेना की सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी है: संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2014 के बाद से राहुल गांधी में काफी बदलाव आया है. लोग अब उन्हें सुनना पसंद करते हैं

Updated On: Oct 31, 2017 05:18 PM IST

Bhasha

0
शिवसेना की सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी है: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी को अपनी पार्टी का ‘सबसे बड़ा दुश्मन’ करार दिया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा ‘सिर्फ इसी के लिए’ है.

संजय राउत की यह टिप्पणी देवेंद्र फड़णवीस सरकार की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या के मौके पर आई है.

राउत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले तीन साल के दौरान उनमें काफी बदलाव आया है. राउत ने नासिक में मीडिया से कहा, ‘बीजेपी के पास सरकार है. हम (सरकार में) सिर्फ इसी के लिए हैं. कांग्रेस और एनसीपी पर हमला करने के बजाय बीजेपी शिवसेना पर निशाना साध रही है. वो (बीजेपी) इसलिये हमारे प्रमुख शत्रु हैं.’

राहुल गांधी पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘नेता वह है जिसे लोग स्वीकार करें. वर्ष 2014 के बाद से राहुल गांधी में काफी बदलाव आया है. लोग अब उन्हें सुनना पसंद करते हैं.’

शिवसेना बीते दो दशक से भी अधिक समय से बीजेपी की सहयोगी हैं. शिवसेना एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. मगर 2014 से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद शिवसेना और बीजेपी में रिश्ते दोस्ताना नहीं रह गए हैं. बीजेपी को लेकर शिवसेना समय-समय पर तल्खी का इजहार करती रहती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi