live
S M L

गुजरात चुनाव 2017: समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाकी के 177 सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है

Updated On: Oct 23, 2017 03:11 PM IST

Bhasha

0
गुजरात चुनाव 2017: समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

समाजवादी पार्टी (एसपी) आने वाले गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. एसपी ने गुजरात में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जबकि बाकी सीटों पर वह कांग्रेस का समर्थन करेगी.

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मीडिया से कहा, ‘गुजरात में हम पांच सीटों पर लड़ेंगे, जहां हमारा संगठन मजबूत है. बाकी सीटों पर पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी.’

इस साल मार्च-अप्रैल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था.

यह पूछने पर कि क्या वो खुद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे, अखिलेश ने कहा, 'जहां एसपी उम्मीदवार लड़ेंगे, उन सीटों पर वह प्रचार के लिए जाएंगे.'

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार है. यहां वो पिछले लगभग तीन दशक से सत्ता में है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi