live
S M L

सपा टिकट: अखिलेश मुबारकपुर, अपर्णा लखनऊ कैंट से लड़ेंगी चुनाव

सोमवार को जारी की गई समाजवादी पार्टी की तीसरी सूची में 37 उम्मीदवारों को टिकट मिले हैं

Updated On: Jan 24, 2017 10:54 AM IST

FP Staff

0
सपा टिकट: अखिलेश मुबारकपुर, अपर्णा लखनऊ कैंट से लड़ेंगी चुनाव

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. 37 उम्मीदवारों की इस सूची में सीएम अखिलेश यादव को मुबारकपुर और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया है.

 

अपर्णा का रीता बहुगुणा से मुकाबला

लखनऊ कैंट सीट पर अपर्णा यादव के लिए राह आसान नहीं होने वाली है. उनका सामना बीजेपी की दिग्गज रीता बहुगुणा जोशी से है. रीता, यूपी की सियासत की बहुत पुरानी खिलाड़ी हैं. वो यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री एचए बहुगुणा जोशी की बेटी हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस की राज्य प्रमुख भी रह चुकी हैं.

जारी तीसरी लिस्‍ट में बड़े नाम

लखनऊ उत्तर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है. कन्नौज की छिबरामउ सीट से रामगोपाल यादव के भांजे अरविंद सिंह यादव को टिकट मिला है. आजमगढ़ की अतरौली सीट से शिवपाल यादव के करीबी संग्राम यादव को चुनाव का टिकट दिया गया है. आजमगढ़ की सगड़ी सीट से राजा भैया के करीबी अभय नारायण सिंह को भी टिकट मिला है. आजमगढ़ से मुलायम सिंह के करीबी दुर्गा प्रसाद यादव का भी तीसरी सूची में नाम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi