मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी ने राज्य में अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था.
तारीखों के ऐलान के ठीक बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसके बाद शनिवार की ही शाम समाजवादी पार्टी ने अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
इस सूची के मुताबिक सीधी जनपद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार केके सिंह हैं, वहीं परसवाड़ा से कंकर मुंजारे और बालाघाट से अनुभा मुंजारे मैदान में हैं. निवाड़ी के टीकमगढ़ जनपद से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को और पन्ना जनपद से दशरथ सिंह यादव और बुधनी के सीहोर जनपद से अशोक आर्या को उम्मीदवार बनाया है.
Samajwadi Party releases the list of six candidates for Madhya Pradesh #AssemblyElection2018 pic.twitter.com/UN8qMe2WPj
— ANI (@ANI) October 6, 2018
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है. जिसके बाद 11 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.