live
S M L

SP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छह कैंडिडेट्स की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम

2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम आजमगढ़ और मैनपुरी दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही जगहों से जीते थे.

Updated On: Mar 08, 2019 01:45 PM IST

FP Staff

0
SP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छह कैंडिडेट्स की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को छह प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की पहली ही सूची में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल है.

पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव की ओर से जारी की गई इस सूची में आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि धर्मेंद्र यादव बंदायू से और अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे. इटावा से कमलेश कठारिया, राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि को उतारा गया है.

मैनपुरी सीट से मुलायम 1996, 2004 और 2009 से चुनाव जीत चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम आजमगढ़ और मैनपुरी दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही जगहों से जीते थे.

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए काफी सुरक्षित सीट है. इस सीट पर पिछली बार मुलायम साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से जीते थे.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है, जिसमें बीएसपी को 38, एसपी को 37 सीटों को बंटवारा किया गया है. वहीं आरएलडी को तीन सीटें दी गई हैं और कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी गई हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi