live
S M L

BJP के खतरे की घंटी है 5 राज्यों के आए चुनाव परिणाम: रामगोपाल

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने बीजेपी को खारिज कर स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता को बीजेपी की विभाजनकारी नीतियां स्वीकार नहीं है

Updated On: Dec 12, 2018 03:53 PM IST

Bhasha

0
BJP के खतरे की घंटी है 5 राज्यों के आए चुनाव परिणाम: रामगोपाल

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बताते हुए भविष्य में विपक्षी दलों के गठजोड़ के कामयाब होने की उम्मीद जताई है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा, ‘इस चुनाव परिणाम से बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है.’

बुधवार को रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने बीजेपी को खारिज कर स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता को बीजेपी की विभाजनकारी नीतियां स्वीकार नहीं है.

एसपी के प्रदर्शन और भविष्य में विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर चुनाव पूर्व तालमेल होता तो और भी बेहतर परिणाम मिलते. साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ती.

एसपी के राज्यसभा सदस्य यादव ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कांग्रेस जब-जब और जहां कहीं भी मजबूत होती है, तब-तब साथी दलों के साथ सही बर्ताव नहीं करती.’

राम गोपाल यादव

राम गोपाल यादव

कांग्रेस बेहतर तालमेल के लिए सोचेगी, इसके लिए हम आशान्वित 

इस चुनाव परिणाम से कांग्रेस के फिर से मजबूत होने पर अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रवैये में कोई बदलाव नहीं होने के सवाल पर यादव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि कांग्रेस बेहतर तालमेल के लिए सोचेगी. हम इसके लिए आशान्वित हैं.'

वहीं एसपी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान ने कहा, 'यह सही है कि अगर कांग्रेस ने एसपी और बीएसपी के वजूद को स्वीकार कर चुनाव में सम्मानजनक हिस्सेदारी दी होती तो चुनाव में उसकी राह और भी आसान होती. हमारा प्रदर्शन भी तुलनात्मक रूप से और बेहतर होता.'

खान ने कहा कि कांग्रेस को इससे सबक लेकर अगले साल आम चुनाव में राज्यों की जमीनी हकीकत के मुताबिक स्थानीय दलों के साथ बेहतर तालमेल करना चाहिए जिससे बीजेपी को चुनाव में शिकस्त दी जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi