बुधवार को रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने बीजेपी को खारिज कर स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता को बीजेपी की विभाजनकारी नीतियां स्वीकार नहीं है.
एसपी के प्रदर्शन और भविष्य में विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर चुनाव पूर्व तालमेल होता तो और भी बेहतर परिणाम मिलते. साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ती.
एसपी के राज्यसभा सदस्य यादव ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कांग्रेस जब-जब और जहां कहीं भी मजबूत होती है, तब-तब साथी दलों के साथ सही बर्ताव नहीं करती.’
कांग्रेस बेहतर तालमेल के लिए सोचेगी, इसके लिए हम आशान्वित
इस चुनाव परिणाम से कांग्रेस के फिर से मजबूत होने पर अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रवैये में कोई बदलाव नहीं होने के सवाल पर यादव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि कांग्रेस बेहतर तालमेल के लिए सोचेगी. हम इसके लिए आशान्वित हैं.'
वहीं एसपी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान ने कहा, 'यह सही है कि अगर कांग्रेस ने एसपी और बीएसपी के वजूद को स्वीकार कर चुनाव में सम्मानजनक हिस्सेदारी दी होती तो चुनाव में उसकी राह और भी आसान होती. हमारा प्रदर्शन भी तुलनात्मक रूप से और बेहतर होता.'
खान ने कहा कि कांग्रेस को इससे सबक लेकर अगले साल आम चुनाव में राज्यों की जमीनी हकीकत के मुताबिक स्थानीय दलों के साथ बेहतर तालमेल करना चाहिए जिससे बीजेपी को चुनाव में शिकस्त दी जा सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बताते हुए भविष्य में विपक्षी दलों के गठजोड़ के कामयाब होने की उम्मीद जताई है.