live
S M L

मोदी के इशारे पर नदवी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं: ओवैसी

ओवैसी ने सलमान नदवी का नाम लिए बगैर कहा, 'कुछ लोग मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं'

Updated On: Feb 12, 2018 04:19 PM IST

FP Staff

0
मोदी के इशारे पर नदवी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर सलमान हुसैन नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.

ओवैसी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन छोड़ने की बात करने वालों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया. हैदराबाद में चल रही बोर्ड की बैठक के अंतिम दिन सोमवार को अपने संबोधन में उन्होंने सलमान नदवी का नाम लिए बगैर कहा, 'कुछ लोग मोदी के इशारों पर नाच रहे हैं.'

अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए बीते शुक्रवार को सलमान नदवी ने बेंगलुरु में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने विवादित स्थल से मस्जिद को किसी दूसरे जगह बनाने की पैरवी की थी.

नदवी की इस पहल से नाराज होकर एआईएमपीएलबी ने रविवार को उन्हें बोर्ड की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi