live
S M L

प्रियंका गांधी के बचाव में कांग्रेस नेता ने हेमा मालिनी को क्या कह डाला!

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, 'उनके (कांग्रेस) पास नेता नहीं हैं, इसलिए वह चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं

Updated On: Jan 27, 2019 05:48 PM IST

FP Staff

0
प्रियंका गांधी के बचाव में कांग्रेस नेता ने हेमा मालिनी को क्या कह डाला!

हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस के जरिए राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ ही पूर्वी यूपी की जिम्मदारी दी गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा का सक्रिय राजनीति में आने और महासचिव बनने के बाद सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है. वहीं प्रियंका गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने उन पर निशाना साधा है.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उनकी पार्टी में खुरदुरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिनको लोग नापसंद करते हैं. एक हेमा मालिनी है, उसको जगह-जगह शास्त्रीय नृत्य कराते रहते हैं, वोट कमाने की कोशिश करते हैं. चिकने चेहरे उनके पास नहीं है.'

उन्होंने कहा 'मेरा ये कहना है कि ईश्वर के प्रदत्त मानव होता है. अरे सराहना करो की ईश्वर ने प्रियंका गांधी को इतना सुंदर बनाया है जिससे ममत्व, स्नेह झलकता है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गरीमा कैलाश जी और बीजेपी गिरा रही है.'

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, 'उनके (कांग्रेस) पास नेता नहीं हैं, इसलिए वह चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं. ये उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है.' कैलाश विजयवर्गी का निशाना प्रियंका गांधी पर था, जिन्होंने हाल ही में सक्रिय राजनीति में एंट्री की है. इसी के साथ बीजेपी नेता विजवर्गीय ने हाल ही में कई छुटभैये कांग्रेसी नेताओं के जरिए फिल्म स्टारों को चुनाव लड़ाने की मांग पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'कोई करीना का नाम चलाता है, कोई सलमान खान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi