live
S M L

1984 सिख दंगा: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अग्रिम जमानत

1984 में हुए सिख विरोधी दंगे से संबंधित एक मामले में बुधवार को मिली अग्रिम जमानत

Updated On: Dec 21, 2016 06:46 PM IST

IANS

0
1984 सिख दंगा: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अग्रिम जमानत

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे से संबंधित एक मामले में बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विकास धुल ने सज्जन कुमार की अग्रिम जमानत की अनुमति दे दी. सज्जन कुमार पर दंगे के दौरान उस भीड़ को उकसाने का आरोप है, जिसने एक नवंबर 1984 को दो सिखों सोहन सिंह और उनके बेटे अवतार सिंह की हत्या कर दी थी.

मामले की जांच का जिम्मा हाल में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपने हाथ में लिया है.

1984 में सिख अंगरक्षकों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में हुए दंगे में करीब 3,000 सिख मारे गए थे. सिखों की सबसे ज्यादा हत्याएं दिल्ली में ही हुई थीं.

सज्जन कुमार सहित कांग्रेस के कुछ राजनीतिज्ञों पर भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi