राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में दोबारा UPA की सरकार बनेगी. पायलट ने कहा कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के छूटने से प्रेशर में NDA को जिस तरह सहयोगी दलों के आगे झुकना पड़ा, उससे ये साफ होता है कि मोदी सरकार दबाव में है. पायलट ने कहा, 'बिहार के सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी ने जो कदम उठाया, उससे एनडीए सरकार की कमजोरी जगजाहिर हो चुकी है.'
पायलट ने कहा, 'तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ता जोश में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम पहले ही शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, 'हमने सरकार बना ली है और अपने चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं. इसके साथ ही हम आगामी चुनाव पर भी ध्यान दे रहे हैं. बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. आगामी आम चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.'
पायलट ने कहा, बीजेपी नेताओं के घमंड के कारण उसके सहयोगी दल एनडीए गठबंधन को छोड़ रहे हैं. बीजेपी पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जो बिहार में सीटों के बंटवारे में दिखता है.
पायलट ने आगे कहा, 'राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों से देश भर में मजबूत संदेश गया है. केंद्र की यह पूर्ण बहुमत वाली सरकार कमजोर हो गई है. पार्टी को डर है कि लोग उसे वोट नहीं देंगे, जबकि उसके सहयोगी भी उसे आंखे दिखा रहे हैं. यह तभी होता है जब सत्तारूढ़ सरकार कमजोर हो.'
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ सचिन पायलट ने कहा, '2013 में हमारी सिर्फ 21 सीटें थीं, जो 2018 के हालिया विधानसभा चुनाव में लगभग पांच गुना होकर 99 हो गई. लगभग 12.5 प्रतिशत मत इधर से उधर हुए हैं. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर 6.6 फीसदी घटा है, जबकि हमारा 6 फीसदी बढ़ा है. यह बड़ी बात है.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.