सबरीमाला मंदिर विवाद में केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. अदालत ने धारा 144 लगाने को लेकर जवाब सरकार से तलब किया है.
कोर्ट ने सरकार ने मंदिर के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू करने को लेकर विस्तृत जवाब मांगा है.
Kerala High Court seeks an explanation from the state government on imposing section144. The court directed the state to explain in detail how is section 144 being implemented in the area. #SabarimalaTemple
— ANI (@ANI) November 21, 2018
दूसरी ओर सत्ताधारी सीपीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है. पोलित ब्यूरो के सदस्य एस. रामचंद्रन पिल्लई ने कहा कि संघ तालिबान और खालिस्तानी आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहा है. उन्हें सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से करने देना चाहिए, मगर वो ऐसा नहीं कर रहे हैं.
They (RSS) are behaving like Taliban and Khalistan terrorists. Why are they trying to create trouble in Sabarimala? They should allow everything to be peaceful, they’re not doing it: S. Ramachandran Pillai CPIM Politburo member pic.twitter.com/otGcdJsSyp
— ANI (@ANI) November 21, 2018
गिरफ्तार बीजेपी नेता को मिली बेल
इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता के. सुरेंद्रन को बुधवार को रिहा कर दिया. केरल बीजेपी के महासचिव के. सुरेंद्रन को पुलिस ने बीते रविवार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट के पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
BJP leader K Surendran who was taken into custody last week at Nilakkal for moving towards #SabarimalaTemple, has been granted bail by Thiruvalla Court #Kerala
— ANI (@ANI) November 21, 2018
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि वो सबरीमाला में आरएसएस को दूसरा अयोध्या नहीं बनाने देंगे. उन्होंने संघ परिवार पर सबरीमाला के बहाने राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया था.
क्या है सबरीमाला मंदिर विवाद?
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले तक केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल तक की आयु की महिलाओं को मंदिर के अंदर प्रवेश वर्जित था. यहां सिर्फ छोटी बच्चियां और बुजुर्ग महिलाएं ही प्रवेश कर सकती थी. इसके पीछे मान्यता है कि भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी थे.
इस विवाद की शुरुआत कन्नड़ अभिनेत्री जयमाला के दावे से हुई थी. वर्ष 2006 में मंदिर के ज्योतिषी परप्पनगडी उन्नीकृष्णन ने कहा था कि मंदिर में मौजूद भगवान अयप्पा अपनी शक्ति खो रहे हैं और वो नाराज हैं. उन्नीकृष्णन ने कहा था कि किसी युवा महिला के मंदिर में प्रवेश करने की वजह से ऐसा हुआ है.
इसके बाद कन्नड़ अभिनेता प्रभाकर की पत्नी जयमाला का दावा सामने आया था. जयमाला ने कहा था कि उन्होंने अयप्पा की मूर्ति को छुआ था, यह बात 1987 की है, वो अपने पति के साथ मंदिर गई थीं और धक्का लगने की वजह से अयप्पा के चरणों में गिर गईं. अब वह इस बात का प्रायश्चित करना चाहती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.