सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर राजनीति गहराती जा रही है. अमित शाह पर केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के किए तंज पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि विजयन जिस पद पर विराजमान हैं उसके लिहाज से उनकी की गई टिप्पणी शोभा नहीं देती.
उन्होंने कहा कि अमित शाह उस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी देश के 19 राज्यों में सरकारें हैं. यह अपमानजनक है कि वो (पिनारई विजयन) उनके शारीरिक बनावट को निशाना बनाकर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी केरल में मजबूत इच्छाशक्ति से काम कर रही है न कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं की तरह, जो लोगों को डरा-धमका रहे हैं.
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने पूछा, सबरीमाला मंदिर को कौन अपवित्र करना चाहता है? एक मुस्लिम महिला, जो कभी मस्जिद भी नहीं जाती है. वो अपनी बात को साबित करने के लिए सबरीमाला में प्रवेश करना चाहती थी. एक ईसाई लड़की जो कभी चर्च भी नहीं जाती, वो केवल मीडिया में सुर्खियों हासिल करने के लिए सबरीमाला में प्रवेश चाहती थी.'
Who is trying to disrupt #SabarimalaTemple? A Muslim lady who doesn’t even go to mosque. She tries to go to #Sabarimala to prove a point. There was a Christian girl who doesn’t even go to church, she was going to #Sabarimala just to be there before cameras: Union Min KJ Alphons pic.twitter.com/hUOpg0ZP5Y
— ANI (@ANI) October 29, 2018
'अमित शाह के पास इतनी 'ताकत' नहीं की वो लेफ्ट की सरकार गिरा दें'
सोमवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने अमित शाह के बयान को लेकर उनपर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, 'उनके (अमित शाह) पास इतनी 'ताकत' नहीं की वो लेफ्ट की उनकी सरकार गिरा दें.'
रविवार रात पलक्कड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के गॉडफादर ने कहा कि वो केरल सरकार को गिरा देंगे. मगर उनका शरीर केवल पानी से बना है, वो ऐसा नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वो यह सब गुजरात में करें.' विजयन के यह कहने पर वहां मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं.
उन्होंने कहा हर तिकड़म और तरकीब अपनाने के बावजूद, अमित शाह केरल में अपने पांव जमाने में नाकाम साबित रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आप यहां बड़ी उम्मीदें लेकर आए थे और आपने यहां यात्रा भी निकाली मगर आखिर में उन्हें यहां से भागना पड़ा. आप जैसों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.