राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम मोदी के सोमवार को दिए गए बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिक्रिया आई है. आरएसएस ने कहा, 'हमें पीएम मोदी का आज का बयान मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम लगता है. पीएम ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने इंटरव्यू में दोबारा जिक्र किया, यह बीजेपी के पालमपुर अधिवेशन(1989) में पारित प्रस्ताव के मुताबिक ही है.'
आरएसएस ने कहा, 'इस प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा था की अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर बनाने के लिए संवाद या योग्य कानून बनाने का प्रयास करेंगे.'
संघ ने यह भी कहा, '2014 के बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी प्रयास करने का वादा किया गया है. भारत की जनता ने उन पर विश्वास जताकर बीजेपी को बहुमत दिया है.'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि इस कार्यकाल में सरकार वह वादा पूरा करेगी, ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है.
हमें आज का प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम लगता है।प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने साक्षात्कार में पुनः स्मरण करना यह भाजपा के पालमपुर अधिवेशन(1989) में पारित प्रस्ताव के अनुरूप ही है।
— RSS (@RSSorg) January 1, 2019
गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यादेश पर विचार किया जा सकता है.
पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला थोड़ा धीमा है क्योंकि कांग्रेस के वकील खलल पैदा कर रहे हैं. बीजेपी के घोषणा-पत्र में भी कहा गया है कि इस मुद्दे का हल संविधान के दायरे में रहकर ही निकल सकता है.
पीएम ने कहा कि अदालती प्रक्रिया खत्म होने दीजिए. जब यह खत्म हो जाएगी, उसके बाद बतौर सरकार हमारी जो भी जवाबदारी होगी, हम उस दिशा में सारी कोशिशें करेंगे.
ये भी पढ़ें: साल का पहला इंटरव्यू: RBI गवर्नर 6 महीने पहले ही छोड़ने वाले थे पद
ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर जाने से पहले पीएम मोदी ने जवानों से क्या कहा था?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.