केंद्रीय मंत्री पी.राधाकृष्णन ने तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद और मुस्लिम चरमपंथियों की जड़ें मजबूत होती जा रही है. जल्लीकट्टू के विरोध में हुए प्रदर्शन के वक्त से ही मैं यह कह रहा हूं. अब तो डेढ़ साल हो गए इस बात को कहते-कहते लेकिन कोई मेरी इस बात को गंभीरता से नहीं लेता.
उन्होंने सवाल पूछा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप लगते हैं. फिर भी सरकार इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती?
Tamil Nadu is becoming breeding ground for extremists activities,it was visible during Jallikattu protests & I've been saying this for 1½ years but no one took me seriously. Naxal training camps are taking place in hilly areas. Why is govt not acting?: Pon Radhakrishnan,Union Min pic.twitter.com/XnJm8vaj0S
— ANI (@ANI) June 23, 2018
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसके खिलाफ कड़े कदम उठाया जाए, नहीं तो आगे चलकर यह बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी. अगर सरकार इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती, तो उसे सरकार चलाने का कोई हक नहीं.
मीडिया में भी नक्सलियों, मुस्लिम आतंकवादियों ने बनाई पैठ
मीडिया पर भी विशेष रूप से हमला करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि मीडिया में भी नक्सली, माओवादी और मुस्लिम चरमपंथी लोग चले गए हैं. अगर जल्दी इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले समय में यह गंभीर समस्या बन जाएगी.
Naxals, Maoists & Muslim extremists have intruded into some of the media houses too. So, it is time to act fast, otherwise this will become a huge problem. If this govt does not address this problem, they have no right to continue: Pon Radhakrishnan, Union Minister. (20.6.2018) https://t.co/0al3wd1zvR
— ANI (@ANI) June 23, 2018
केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन के आरोपों को महज अफवाह करार देते हुए तमिलनाडु के हथकरघा मंत्री ओ एस मनियन ने कहा कि पूरे देश में तमिलनाडु एकमात्र राज्य है जो शांतिपूर्ण है और यहां आतंकवाद, चरमपंथ या अलगाववाद के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.