live
S M L

रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ: ममता बनर्जी ने कहा- चुनाव से पहले सोच समझकर यह कार्रवाई कर रही बीजेपी

ममता ने कहा कि बीजेपी इस तरह अचानक हर किसी को नोटिस भेजने का हथकंडा अपनाकर विपक्षी को डराने में कामयाब नहीं हो पाएगी

Updated On: Feb 06, 2019 09:11 PM IST

Bhasha

0
रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ: ममता बनर्जी ने कहा- चुनाव से पहले सोच समझकर यह कार्रवाई कर रही बीजेपी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आम चुनाव से पहले जान-बूझ कर ऐसा कर रही है.

ममता ने कहा कि बीजेपी इस तरह अचानक हर किसी को नोटिस भेजने का हथकंडा अपनाकर विपक्षी को डराने में कामयाब नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा, हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

ममता ने राज्य सचिवालय में कहा, 'वे (मोदी सरकार) चुनाव से पहले जान-बूझ कर ऐसा कर रहे हैं.' गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी के औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद उनसे पूछताछ की.

ममता बनर्जी ने कहा कि वह अगले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में होंगी जहां विपक्षी दल भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP

ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi