नीतीश कुमार और बीजेपी हाईकमान से नाराज चल रहे गठबंधन की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने फिर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वो पुलिस की गर्दन पकड़कर उनसे काम निकालें.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन के बहाने नीतीश कुमार पर हमला कर रहे कुशवाहा ने कहा कि 'जब तक सरकार नहीं बदलती, तब तक पुलिस अच्छे से काम नहीं करेगी, इसलिए उसकी गर्दन पकड़कर उनसे काम निकलवाइए.' हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बयान में जोड़ा कि 'बस संवैधानिक तरीके से'. अब ये तो कुशवाहा ही जानें कि संवैधानिक तरीके से भी पुलिस की गर्दन पकड़ी जा सकती है या नहीं.
अब शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा कुछ महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी है कि वो शुक्रवार को दोपहर 02:30 बजे पार्टी के पटना ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे.
I will address a Press Conference today, 2.30 PM at RLSP State Office, Patna.
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 9, 2018
उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ महीनों से नीतीश कुमार के लिए मारक बने हुए हैं. रह-रहकर वो ऐसे तीर छोड़ रहे हैं कि सीधा निशाना गठबंधन पर लगता है. यहां तक कि वो नीतीश कुमार को उनके मुख्यमंत्री के पद से भी उतारे दे रहे हैं. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले बयान दिया था कि नीतीश कुमार अब सत्ता से ऊब चुके हैं और अपने पद से हटना चाहते थे. उन्होंने नीतीश पर ये आरोप भी लगाया है कि वो बराबरी की सीटें हासिल करने के लिए बीजेपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से उनकी डीएनए रिपोर्ट तक मांग ली है.
उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि नीतीश कुमार उनके बयानों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. दरअसल, नीतीश कुमार से जब कुशवाहा के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बातचीत का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए. उन्होंने कहा था इस पर प्रतिक्रिया देकर वो कुशवाहा की बातों को अहमियत नहीं देना चाहते हैं.
इसपर कुशवाहा और उनके पार्टी कार्यकर्ता और भड़क गए. जहां कुशवाहा ने नीतीश को माफी मांगने का कहा, वहीं उनके कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी. कुशवाहा ने कहा, 'नीतीश जी आप कहते हैं कि आप मेरे बड़े भाई जैसे हैं. तब आपने मुझे इस स्तर पर क्यों गिरा दिया है, जो आप कह रहे हैं कि मैं इस लायक नहीं हूं कि आप अपनी प्रतिक्रिया दें?'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.