तमिलनाडु की पूर्व मंख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आर के नगर विधानसभा सीट सहित 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी रही है. आर के नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Chennai: 73.45 % voting in #RKNagarByPoll (final figures)
— ANI (@ANI) December 21, 2017
आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां लंबे इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 5 दिसंबर को उनका निधन हो गया.
"We will ensure free and fair elections, today. Have deployed additional forces" says Chennai City Police Commissioner A.K. Viswanathan #RKNagarByPoll #TamilNadu pic.twitter.com/zJIAMfBsBJ
— ANI (@ANI) December 21, 2017
इस सीट पर हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 दिसंबर को की जाएगी. मंगलवार शाम 5 बजे यहां चुनाव प्रचार थम गया था. प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं से वोट की अपील की थी. आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में पहले अप्रैल में उपचुनाव होना था. लेकिन तब स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड के बाद उपचुनाव को रद्द कर दिया गया था. इन छापों के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देकर वोट खरीदने के प्रमाण मिले थे.
#RKNagarByPoll DMK candidate N. Marudhu Ganesh cast his vote at polling booth no. 134 in #Chennai, says "whether it is Rs 6000 or Rs 60,000, we are going to win; voters of RK Nagar will teach a lesson to AIADMK this time" pic.twitter.com/g58dCEZ4xc
— ANI (@ANI) December 21, 2017
आर के नगर दिवंगत जयललिता का चुनाव क्षेत्र था. मौजूदा विधानसभा में वो यहां से चुनाव जीतकर राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में 59 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और दिनाकरण के बीच है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की सिकन्दरा विधानसभा सीट और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की दो सीटों (पक्के-केसांग सीट और सियांग की लीकाबली सीट) पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं.
Voting for by-election in West Bengal’s Sabang, underway. TMC's Gita Bhunia, Congress' Chiranjib Bhowmick, BJP's Antara Bhattacharya and CPI(M)candidate Rita Mandal are among the top contenders pic.twitter.com/PgE2Rn9kWT
— ANI (@ANI) December 21, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.