कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर बीजेपी और एनडीए के निशाने पर रहते हैं लेकिन अब यूपीए के ही एक सहयोगी पार्टी के नेता ने उनपर सवाल उठाया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर तंज कसा. आरजेडी नेता ने पीएम मोदी को गले लगाने को लेकर राहुल की आलोचना की.
मामला सामने आने के बाद आरजेडी ने शंकर चरण त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है.
RJD National Spokesperson Shankar Charan Tripathi has been expelled from the party.Tripathi had criticized Rahul Gandhi for hugging PM Modi in Lok Sabha during #NoConfidenceMotion debate pic.twitter.com/kzNAhhw6bb
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के नेता जय प्रकाश सिंह ने भी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लखनऊ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जय प्रकाश सिंह ने राहुल गांधी को विदेशी मूल का बताते हुए कहा था कि वो किसी हालत में देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.
बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद बीएसपी सुप्रीम ने खुद मीडिया के सामने आकर जय प्रकाश को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने के साथ-साथ पार्टी से तत्काल प्रभाव से निकालने का ऐलान किया था. उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि जय प्रकाश सिंह का बयान उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं.
आरजेडी के मायावती की ही तरह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को यूपीए की सहयोगी आरजेडी के डैमैज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.