राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये की आलोचना की है. लालू ने सरकार पर किसानों के खिलाफ 'बर्बरता' दिखाने का आरोप लगाया है. दिल्ली की तरफ मार्च कर रहे हजारों किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया और वॉटर कैनन चलाया गया. किसानों ने अपनी रैली तो खत्म कर दी लेकिन विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर तीखे हमले बोले हैं. वहीं अब लालू यादव ने भी बहुत तीखा बयान दिया है.
लालू यादव के ट्विटर पर लिखा गया कि 'अच्छे दिनों का छलावा करने वाली सरकार ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ही 'मर जवान-मर किसान' जैसी हालत कर दी.'
जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अच्छे दिनों की छलावा सरकार ने उस नारे को “मर जवान, मर किसान” में तब्दील कर दिया। #FarmersMarch #KisanKranti
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2018
उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि 'ये सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है. सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.' उन्होंने लिखा कि 'किसान धरती पुत्र हैं, वो तानाशाही को लाठी में लिपटाकर आसमान में फेंक देंगे और धरती में गाड़ देंगे.'
जुमलेबाजों के ज़ुल्मों से परेशान किसान ने लाठी उठा ली है। कोई बचा नहीं पाएगा।
पूँजीपतियों के दलालों, अन्नदाताओं की माँगे पूरी करों अन्यथा सिंहासन ख़ाली करों। ये धरती पुत्र है तानाशाही को लाठी में लिपटा कर आसमान में फेंक देंगे और धरती में गाड़ देंगे। #KisanKrantiYatra pic.twitter.com/9vxxBTrqpM— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2018
तेजस्वी ने ये भी कहा कि 'आरजेडी किसानों की मांगों का समर्थन करती है. सरकार अन्नदाताओं का अपमान कर रही है और देश को लूटने वालों को विदेश भेज रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा.'
किसानों की माँगों का राजद पूर्ण समर्थन करती है। चाय वाले पूँजीपति की सरकार द्वारा अन्नदाताओं को दिल्ली आने से रोका जा रहा है वहीं ठगों और लुटेरों को देश का लाखों करोड़ लुटवाकर ससम्मान विदेश भेजा जा रहा है। किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा। #FarmersMarch #KisanKranti pic.twitter.com/6furHnFyic
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2018
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाने पर लेते हुए कहा कि 'अगर आपने गरीबी देखी होती तो आप किसानों पर ऐसे हमले नहीं करवाते.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.