live
S M L

परिणाम आए नहीं, धूमल ने कहा शपथ ग्रहण में आएंगे मोदी

ये सब घोषणा उन्होंने एग्जिट पोल को देखकर कर दी है. इसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिखाया जा रहा है

Updated On: Dec 16, 2017 01:02 PM IST

FP Staff

0
परिणाम आए नहीं, धूमल ने कहा शपथ ग्रहण में आएंगे मोदी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम आए नहीं, इधर बीजेपी में तैयारी भी शुरू हो चुकी है. पार्टी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि शिमला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी भी आएंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मंत्री पद तय किए जाएंगे. इसमें विधायकों के योग्यता और उनके अनुभव को तवज्जो दी जाएगी. मंत्री पद देने से पहले सारी चीजों का मूल्यांकन और आकलन करने के बाद भी फैसला होगा.

ये सब घोषणा उन्होंने एग्जिट पोल को देखकर कर दी है. इसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रुझान उत्साहित करने वाले हैं, लेकिन बीजेपी को इनसे कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी.

इसके बाद उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार भी व्यक्त कर दिया. कहा कि जनता के हित के लिए नई सरकार बनने पर काम किया जाएगा और पिछली सरकार में रही कमियों को भी दूर किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले माफिया राज खत्म करना और महिला सम्मान और उनकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता रहेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi