live
S M L

Mundawar Results: राजस्थान की मंडावर सीट का जानिए क्या है हाल

राजस्थान में जिस तरह से एक्जिट पोल में साफ तौर पर कांग्रेस को बढ़त दिखाया गया था वैसा शुरुआती रुझान में दिखाई दे रहा है

Updated On: Dec 11, 2018 01:02 PM IST

FP Staff

0
Mundawar Results: राजस्थान की मंडावर सीट का जानिए क्या है हाल

राजस्थान की 199 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त मिली हुई है. रुझानों में यहां की 94 सीटें कांग्रेस की झोली में गिरती हुई दिख रही हैं. वहीं बीजेपी के हिस्से 78 सीटें आ रही हैं. अन्य दलों के हिस्से 25 सीटें जा रही रही हैं.

इसके साथ ही सबकी नजरें विभिन्न विधानसभा सीटों पर भी बनी हुई हैं. राजस्थान की मंडावर सीट अलवर की संसदीय सीट और मत्स्य क्षेत्र का सीट है. ये ग्रामीण सीट है.

इस सीट पर वोट डालने वाले 2,14,242 वोटर्स दर्ज हैं. इनमें पुरूष वोटरों की संख्या 1,12,219 और महिला वोटरों की संख्या 1,02,023 है. इन चुनावों में मंडावर सीट पर कुल वोटिंग प्रतिशत 73.89 दर्ज किया गया था. ये टर्नआउट 2013 और 2008 के चुनावों से कम रहा है. 2013 में ये प्रतिशत 78.63 और 2008 में 74.2 प्रतिशत रहा था.

2013 में बीजेपी के धर्मपाल चौधरी इस सीट से जीते थे. उन्हें 29,417 वोट मिले थे. कांग्रेस ने 2008 में इस सीट को जीता था. उस वक्त कांग्रेस के उम्मीदवार को 3,226 वोट मिले थे.

राजस्थान में जिस तरह से एक्जिट पोल में साफ तौर पर कांग्रेस को बढ़त दिखाया गया था वैसा शुरुआती रुझान में दिखाई दे रहा है. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है और कांग्रेस यहां बढ़त बनाए हुए है.

5 राज्यों में से 4 में कांग्रेस को मतगणना के रुझानों में मिल रही बड़ी बढ़त के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां नाच-गा रहे हैं. यहां आतिशबाजी भी शुरू हो गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi