पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना के दौरान आ रहे रुझान बीजेपी के खिलाफ जा रेह हैं. बीजेपी के सबसे बड़े गढ़ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ उसके हाथ से खिसकते दिखाई दे रहे हैं.
जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस साफ तौर पर सरकार बनाती हुई दिख रही है, वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है.
इन रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि 2019 में होने जा रहे 'फाइनल मैच' से पहले, 'सेमीफाइनल' में बीजेपी कहीं नहीं नजर आती और लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' हमेशा जनता होती है.
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, 'लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट डाला. यह जनादेश है और इस देश के लोगों की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत और अन्याय, अत्याचार, संस्थानों की बर्बादी, एजेंसियों के दुरुपयोग, गरीब लोगों, किसानों, युवाओं, दलितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यकों और सामान्य वर्ग के लिए कोई काम नहीं करने के खिलाफ हासिल जीत है.'
Semifinal proves that BJP is nowhere in all the states. This is a real democratic indication of 2019 final match. Ultimately, people are always the ‘man of the match’ of democracy. My congrats to the winners 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2018
फिलहाल दिल्ली में मौजूद और विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने यह भी कहा कि ये रुझान 2019 के आम चुनावों के परिणाम की ओर इशारा करते हैं.
ममता ने ट्वीट किया ‘सेमीफाइनल से साबित होता है कि सभी राज्यों में बीजेपी कहीं भी नहीं है. यह, 2019 में होने जा रहे फाइनल मैच का असली लोकतांत्रिक संकेत है. लोकतंत्र में आखिर में जनता ही हमेशा ‘मैन ऑफ द मैच’ होती है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.