live
S M L

महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवसेना ने दिया ऐसा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई गई है

Updated On: Nov 08, 2018 01:56 PM IST

FP Staff

0
महाराष्ट्र के दो शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवसेना ने दिया ऐसा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

इलाहाबाद और फिर अयोध्या जैसे बड़े शहरों का नाम बदलने की राजनीति का असर पूरे देश में उभर कर सामने आ रहा है. बता दें कि इन दो बड़े शहरों के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र में भी नाम बदलने की मांग उठ रही है. खबर है कि अब शिवसेना भी नाम बदलने की राजनीति करने पर उतर गई है. शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई गई है. शिवसेना नेता मनीषा कयांडे ने कहा कि इनके नाम संभाजी नगर और धाराशिव रखा जाए.

मनीषा कयांडे ने कहा कि ये मांग काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन कांग्रेस और एनसीपी की वजह से यह नाम नहीं बदले जा रहे हैं. इसकी वजह मुस्लिम वोटर्स हैं. इससे पहले शिवसेना सांसद संदय राउत ने भी नाम बदलने की राजनीति पर ट्वीट किया था कि योगी ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया. अब सीएम फडणवीस को औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर देना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi