live
S M L

अगले लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे क्षेत्रीय दलः ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब भी संसदीय चुनाव होंगे, क्षेत्रीय दल एक बेहद, बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

Updated On: Mar 04, 2018 08:09 PM IST

Bhasha

0
अगले लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे क्षेत्रीय दलः ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार के कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल सरकार गठन के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इसमें अहम भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2009 के चुनाव के बाद वादे पूरे करने में नाकाम रही और 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद से बीजेपी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि जब भी संसदीय चुनाव होंगे, क्षेत्रीय दल एक बेहद, बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’

चंद्रशेखर राव निभाएंगे अहम भूमिका 

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि चंद्रशेखर राव संसदीय चुनाव से पहले और उसके बाद एक अहम भूमिका निभाएंगे. मुझे लगता है कि देश क्षेत्रीय दलों की तरफ देख रहा है. देश उन दलों की तरफ देख रहा है जो बीजेपी एवं कांग्रेस के खिलाफ हैं.’

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि राव ने जो टिप्पणी की थी उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

राव ने शनिवार को राष्ट्रीय राजनीति में ‘बदलाव’ लाने के लिए भागीदारी की इच्छा जताते हुए कहा था कि वह ‘समान विचारधारा वाले’ दलों के एक मंच के गठन के लिए दूसरे नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.

ओवैसी ने कहा, ‘मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं. यह उत्साहवर्धक है. इस बयान का राष्ट्रीय राजनीति पर बड़ा असर होगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi