live
S M L

कांग्रेस को राफेल सौदा तय करने से किसने रोका था?- रविशंकर प्रसाद

'राहुल गांधी के राफेल डील पर दिए जा रहे बयानों की प्रशंसा पाकिस्तान में हो रही है. इसका कारण ये है कि चीन और पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को मजबूत किया है और वो भारत की शक्ति भी जानना चाहते हैं'

Updated On: Dec 14, 2018 10:18 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस को राफेल सौदा तय करने से किसने रोका था?- रविशंकर प्रसाद

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों को विराम देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीन चिट दे दी है. लेकिन फिर अब कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही उंगली उठा दी है. राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों का जवाब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 'राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं जिनकी ईमानदारी सभी जानते हैं. राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने राहुल गांधी के झूठों का पर्दा फाश कर दिया है. हमने उम्मीद की थी वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करेंगे. अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की भी अनदेखी कर रहे हैं. क्या राहुल और कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी द्वारा किए गए कई सवालों के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने पलटकर उनसे एक सवाल पूछा है. रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि- 'राहुल गांधी ने कई सवाल पूछे हैं. आज हम उनसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं. साल 2006 से 2011 के बीच के दौरान आपने राफेल डील क्यों नहीं फाइनल कर दी थी. वो क्या बात थी जिसने आपको रोक कर रखा हुआ था?'

कांग्रेस और राहुल गांधी को पाकिस्तान के समर्थन पर भी रविशंकर प्रसाद ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी के राफेल डील पर दिए जा रहे बयानों की प्रशंसा पाकिस्तान में हो रही है. इसका कारण ये है कि चीन और पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को मजबूत किया है और वो भारत की शक्ति भी जानना चाहते हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi