राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों को विराम देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीन चिट दे दी है. लेकिन फिर अब कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही उंगली उठा दी है. राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों का जवाब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 'राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं जिनकी ईमानदारी सभी जानते हैं. राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने राहुल गांधी के झूठों का पर्दा फाश कर दिया है. हमने उम्मीद की थी वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करेंगे. अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की भी अनदेखी कर रहे हैं. क्या राहुल और कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं?
Ravi Shankar Prasad, BJP: Rahul Gandhi made disgraceful remarks on Prime Minister whose honesty is known to all. SC judgement (on Rafale deal) exposed lies of Rahul Gandhi. We expected him to accept the judgment. Now Rahul Gandhi is condoning SC as well. Are he&Congress above SC? pic.twitter.com/nj3e2jkF93
— ANI (@ANI) December 14, 2018
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी द्वारा किए गए कई सवालों के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने पलटकर उनसे एक सवाल पूछा है. रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि- 'राहुल गांधी ने कई सवाल पूछे हैं. आज हम उनसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं. साल 2006 से 2011 के बीच के दौरान आपने राफेल डील क्यों नहीं फाइनल कर दी थी. वो क्या बात थी जिसने आपको रोक कर रखा हुआ था?'
Ravi Shankar Prasad, BJP: Rahul Gandhi asks us several questions. Today, we want to ask him one question. Between 2006 & 2011, when there was minimum tender in Dassault, why didn't you finalise the deal (Rafale)? What was stopping you? pic.twitter.com/813QOkWYhe
— ANI (@ANI) December 14, 2018
कांग्रेस और राहुल गांधी को पाकिस्तान के समर्थन पर भी रविशंकर प्रसाद ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी के राफेल डील पर दिए जा रहे बयानों की प्रशंसा पाकिस्तान में हो रही है. इसका कारण ये है कि चीन और पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को मजबूत किया है और वो भारत की शक्ति भी जानना चाहते हैं.'
Ravi Shankar Prasad, BJP: Rahul Gandhi's comments on Rafale deal are being appreciated by Pakistan as well. Because China and Pakistan have strengthened their Air Force, and they want to know about our strength as well pic.twitter.com/O9XxJ5g6Vh
— ANI (@ANI) December 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.