कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लिए यह शर्म की बात है कि राहुल गांधी जैसा गैरजिम्मेदार और झूठा शख्स उस पार्टी का अध्यक्ष है.'
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में राफेल मामले पर कहा था कि अभी फन शुरू हुआ है, आने वाले महीने में हम पीएम मोदी का पर्दाफाश कर देंगे. राहुल के इसी बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम ऐसे(राहुल) नेताओं से और क्या आशा कर सकते हैं जिनका पूरा परिवार घोटालों में दफन हो गया. प्रसाद ने नेशनल हेराल्ड केस का भी हवाला दिया.'
प्रसाद ने कहा, 'भारत के पूरे इतिहास में किसी पार्टी के अध्यक्ष ने पीएम के बारे में ऐसा कमेंट नहीं किया. हम कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश करेंगे.' गौरतलब है कि सोमवार को अमेठी में कांग्रेस के सोशल मीडिया वर्कर्स को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था, 'एक शख्स(पीएम मोदी) भ्रष्टाचार मिटाने आया था, लेकिन उसने एक व्यापारी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए. अभी तो फन की शुरुआत हुई है, आने वाले समय में चीजें और भी दिलचस्प होंगी.'
'दो-तीन महीनों में हम आपको पीएम मोदी का काम- राफेल, विजय माल्या, ललित मोदी, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स के रूप में दिखाएंगे. यह सब चोर हैं. एक के बाद एक हम दिखाएंगे कि देश का चौकीदार चोर है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.